बन्नी धीरे चलो सुसराल गलियां 20 बेहतरीन बन्नी बन्ना गीत लिरिक्स
20 बेहतरीन बन्नी बन्ना गीत लिरिक्स हिंदी
1 नखरालो बन्नो जी बन्नी पर जादू करगो
नखरालो बन्ने जी बन्नी पर जादू करगो
मतवालो बन्ने जी बन्नी पर जादू करगो
रंगरंगीलो छैल छबीलो ओ बन्ना है प्यारो
मीठो-मीठो मुलक रहो है यो तो जादूगारो
रसीलो बनडा सा बन्नी के मन बसगो। नखरालो.....
शीश बने के कलंगी सोहे, सेहरा जी की शोभा न्यारी
घोड़ी ऊपर बैठ्यो बन्नो पह्रयो सूट हजारी
हरियालो बन्नो जी, बन्नी के चित्त चढ़गो। नखरालो......
सज कर आया बन्ना जी तो संग में लाय बराती
आगे-आगे नाच रहे हैं बन्ने जी के साथी
कामणगारो बन्नो जी बन्नी पर कामण करगो....
नखरालो बन्ने जी बन्नी पर जादू करगो
मतवालो बन्ने जी बन्नी पर जादू करगो
2 नगर में शोर भारी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के बाबा से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे पोते की शादी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के ताऊ से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे भतीजे की शादी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के पापा से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे बेटे की शादी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के मामा से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे भांजे की शादी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के जीजा से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे साले की शादी है
नगर में शोर भारी है न जाने किसकी शादी है-२
बन्ने के भईया से पूछों नगर में किसकी शादी है
उन्होंने हँस के फरमाया मेरे छोटे की शादी है
3 नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
मैंने खाना बनाया तुम्हारे लिए -२
सब खा गए मेहमान, जिनकी जान न पहचान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
मैंने पानी मँगाया तुम्हारे लिए -२
सब पी गए मेहमान, जिनकी जान न पहचान
बोलो बोलो मेरी जान किराया कितना
नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
मैंने बीड़े लगाए तुम्हारे लिए -२
सब खा गए मेहमान, जिनकी जान न पहचान
बोलो बोलो मेरी जान किराया कितना
नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
मैंने सेज बिछाया तुम्हारे लिए -२
सब सो गए मेहमान, जिनकी जान न पहचान
बोलो बोलो मेरी जान किराया कितना
नीचे पान की दुकान, ऊपर बन्नी का मकान
बोलो बोलो मेरी जान, किराया कितना
4 प्यारे बन्ने तू शादी रचाना
प्यारे बन्ने तू शादी रचाना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
मैंने सोचा था बन्ना सेहरा लेकर आयगा
लेकिन सेहरा न मिला
प्यारे बन्ने तू हैट लगाना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
प्यारे बन्ने तू शादी रचाना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
मैंने सोचा था बन्ना कँगना लेकर आयगा
लेकिन कँगना न मिला
प्यारे बन्ने तू घड़ियाँ पहनना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
प्यारे बन्ने तू शादी रचाना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
मैंने सोचा था बन्ना जामा लेकर आयगा
लेकिन जामा न मिला
प्यारे बन्ने तू सूट पहनना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
प्यारे बन्ने तू शादी रचाना, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
मैंने सोचा था बन्ना डोला लेकर आयगा
लेकिन डोला न मिला
प्यारे बन्ने तू कार लेके, नहीं शरमाना
तू सारे जहाँन से, शादी होएगी तुम्हारी बड़ी शान से-२
5 बन्ने के नैना जादू के बान
बन्ने के नैना जादू के बान, बन्ने के नैना जादू के बान
मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया, मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया ।।
शीश रेशम की पगिया सोहे, मोरे पन्खा की है सिरमोर
मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया, मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया ।।
कान बन्ने के कुन्डल सोहे, मोतियन की है चमकार
मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया, मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया ।।
श्याम बदन पर पियरो जामा, मुनिमन हरत लुभान
मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया, मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया ।।
संग सोहे राजों की बेटी, रुक्मिनी बाम बखान
मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया, मैं वारी-वारी जाऊँ रसिया ।।
6 बन्नी उड़ी उड़ी डो 30. बन्नी उड़ी उड़ी डोले ले, बन्नी फूली फूली डोले
बन्नी उड़ी उड़ी डोले, बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात, मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ बाबा नहीं होगें वहाँ दादी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात, मुझे तो ससुराल जाना
बन्नी उड़ी उड़ी डोले, बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात, मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ पापा नहीं होगें वहाँ मम्मी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात, मुझे तो ससुराल जाना
बन्नी उड़ी उड़ी डोले, बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात, मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ भईया नहीं होगें वहाँ भाभी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात, मुझे तो ससुराल जाना
बन्नी उड़ी उड़ी डोले, बन्नी फूली फूली डोले
मेरी दूरों से आएगी बारात, मुझे तो ससुराल जाना
वहाँ जीजा नहीं होगें वहाँ दीदी नहीं होगीं
मेरे कैसे कटेगें दिन-रात, मुझे तो ससुराल जाना
7 बन्नी तुम तो सजन घर जाओगी
बन्नी तुम तो सजन घर जाओगी, बन्नी तेरी कसम याद आओगी
वहाँ सब ही पराये होगें, बन्नी तेरा न कोई होगा
सब अपनी ही अपनी कहेंगें, बन्नी तेरी न कोई सुनेगा
तब मम्मी की याद तुम्हें आएगी, बन्नी छुप छुप के आँसू बहाओगी
बन्नी तुम तो सजन घर जाओगी, बन्नी तेरी कसम याद आओगी
वहाँ सब ही पराये होगें, बन्नी तेरा न कोई होगा
सब अपनी ही अपनी कहेंगें, बन्नी तेरी न कोई सुनेगा
तब दीदी की याद तुम्हें आएगी, बन्नी छुप छुप के आँसू बहाओगी
बन्नी तुम तो सजन घर जाओगी, बन्नी तेरी कसम याद आओगी
वहाँ सब ही पराये होगें, बन्नी तेरा न कोई होगा
सब अपनी ही अपनी कहेंगें, बन्नी तेरी न कोई सुनेगा
तब भाभी की याद तुम्हें आएगी, बन्नी छुप छुप के आँसू बहाओगी
8. बन्नी मेरी चन्द्रकला सी
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी के बाबा वर ढूंढें निकले, दादी खड़ी हैं उदासी
न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी के ताऊ वर ढूंढें निकले, ताई खड़ी हैं उदासी
न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी के पापा वर ढूंढें निकले, मम्मी खड़ी हैं उदासी
न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी के फूफा वर ढूंढें निकले, बुआ खड़ी हैं उदासी
न जाने वर कैसा मिलेगा
बन्नी मेरी चन्द्रकला सी, न जाने वर कैसा मिलेगा
9 बन्नी धीरे चलो ससुराल गलियाँ
बन्नी धीरे चलो ससुराल गलियाँ
बन्नी बेंदी सम्हारेगीं वही सखियाँ
जिनके गोरे गोरे गाल, रसीली अंखियाँ
जिनकी नरम कलाई, हरेरी चूड़ियाँ
बन्नी धीरे चलो ससुराल गलियाँ
बन्नी हरवा सम्हारेगीं वही सखियाँ
जिनके गोरे गोरे गाल, रसीली अंखियाँ
जिनकी नरम कलाई, हरेरी चूड़ियाँ
बन्नी धीरे चलो ससुराल गलियाँ
बन्नी कुंडल सम्हारेगीं वही सखियाँ
जिनके गोरे गोरे गाल, रसीली अंखियाँ
जिनकी नरम कलाई, हरेरी चूड़ियाँ
बन्नी धीरे चलो ससुराल गलियाँ
बन्नी चूनर सम्हारेगीं वही सखियाँ
जिनके गोरे गोरे गाल, रसीली अंखियाँ
जिनकी नरम कलाई, हरेरी चूड़ियाँ
10 बन्नी हमें कॉलेज के पास मिलना
बन्नी हमें कॉलेज के पास मिलना -२
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारी बेंदी
बन्नी हमें लड़ियाँ सम्हार मिलना
बन्नी हमें----
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारे झाले
बन्नी हमें लटकन सम्हार मिलना
बन्नी हमें-----
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारे कंगना
बन्नी हमें चुड़ियाँ सम्हार मिलना
बन्नी हमें-----
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारी चुनरी
बन्नी हमें साड़ी सम्हार मिलना
बन्नी हमें-----
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारे बिछुआ
बन्नी हमें पायल सम्हार मिलना
बन्नी हमें------
मैं तो लाऊंगा बन्नी तुम्हारा डोला
बन्नी हमें एक दम तैयार मिलना
बन्नी हमें कॉलेज के पास मिलना -२
11 बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने की महकी-2 चाल-चाल पर वारूं चवनी चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-2 होंठ, होठ पर वांरू सो का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के दादा खरचे नोट, बन्ने की दादी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने की महकी-2 चाल-चाल पर वारूं चवनी चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-2 होंठ, होठ पर वांरू सो का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के पापा खरचे नोट, बन्ने की मम्मी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने की महकी-2 चाल-चाल पर वारूं चवनी चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-2 होंठ, होठ पर वांरू सो का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने के भईया खरचे नोट, बन्ने की भाभी के उड़ गये होश
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के गोरे-2 गाल, गाल पर घुंघर वाले बाल
बन्ना तेरा क्या कहना,
बन्ने की महकी-2 चाल-चाल पर वारूं चवनी चार
बन्ना तेरा क्या कहना
बन्ने के पतले-2 होंठ, होठ पर वांरू सो का नोट,
बन्ना तेरा क्या कहना
12 बन्ना जाएगा बन्नी के लिए
बन्ना जाएगा बन्नी के लिए,
अरमानों की दुनिया साथ लिए।
बाबा की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्योंछावर है।
ताऊ की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्यौछावर है।
दादी ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
ताई ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
बन्ना जायेगा बन्नी के लिए,
अरमानों की दुनिया साथ लिए।
पापा की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्योंछावर है।
चाचा की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्यौछावर है।
मम्मी ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
चाची ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
बन्ना जायेगा बन्नी के लिए,
अरमानों की दुनिया साथ लिए।
फूफा की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्योंछावर है।
मामा की खुशी का क्या कहना,
बन्ने पर आज न्यौछावर है।
बुआ ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
ममी ने आशीर्वाद दिया,
चिरंजीव रहे तेरी जोड़ी।
बन्ना जायेगा बन्नी के लिए,
अरमानों की दुनिया साथ लिए।
13 बन्ना तो मेरा चाँदी का गिलास
बन्ना तो मेरा चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया,
अपने बाबा जी के बागों में जाना, नोटों से जेब भराना।
लुटाना समधी के द्वार, चाँद देख शरमाया।
बन्ना तो मेरी चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया।
बन्ना तो मेरा चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया,
अपने पापा जी के बागों में जाना, नोटों से जेब भराना।
लुटाना समधी के द्वार, चाँद देख शरमाया।
बन्ना तो मेरी चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया।
बन्ना तो मेरा चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया,
अपने भईया जी के बागों में जाना, नोटों से जेब भराना।
लुटाना समधी के द्वार, चाँद देख शरमाया।
बन्ना तो मेरी चाँदी का गिलास, चाँद देख शरमाया।
14 बन्नी आजा-आजा मेरे बाज़ार बन्नी
बन्नी आजा-आजा मेरे बाज़ार बन्नी
खाजा-खाजा केले अनार।
केले अनार तुझे खूब खिलाऊंगा
बन्नी करजा-करजा शादी का करार
शादी का करार मेरे हाथ में नहीं
शादी तो मेरे बाबा के हाथ है बन्नी..
बन्नी आजा-आजा मेरे बाज़ार बन्नी
खाजा-खाजा केले अनार।
केले अनार तुझे खूब खिलाऊंगा
बन्नी करजा-करजा शादी का करार
शादी का करार मेरे हाथ में नहीं
शादी तो मेरे पापा के हाथ है बन्नी..
बन्नी आजा-आजा मेरे बाज़ार बन्नी
खाजा-खाजा केले अनार।
केले अनार तुझे खूब खिलाऊंगा
बन्नी करजा-करजा शादी का करार
शादी का करार मेरे हाथ में नहीं
शादी तो मेरे भईया के हाथ है बन्नी..
15. बन्ना जोबनिया जलेबी भरी रस की
बन्ना जोबनिया जलेबी भरी रस की
थारे साथ चलुगी म्हारे जंच गई
बन्ना बाबा जी से कहियों म्हारा मन की
बन्ना ताऊ जी से कहियों म्हारा मन की
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी
हाथी लाइयो घोड़ा लाइयो मोटर कार
संग में बाराती लाइयो लाइयो रिस्तेदार
बन्ना थारी और म्हारी जोड़ी जंचगी
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी..
बन्ना जोबनिया जलेबी......
बन्ना जोबनिया जलेबी भरी रस की
थारे साथ चलुगी म्हारे जंच गई
बन्ना पापा जी से कहियों म्हारा मन की
बन्ना चाचा जी से कहियों म्हारा मन की
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी
हाथी लाइयो घोड़ा लाइयो मोटर कार
संग में बाराती लाइयो लाइयो रिस्तेदार
बन्ना थारी और म्हारी जोड़ी जंचगी
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी..
बन्ना जोबनिया जलेबी......
बन्ना जोबनिया जलेबी भरी रस की
थारे साथ चलुगी म्हारे जंच गई
बन्ना मामा जी से कहियों म्हारा मन की
बन्ना फूफा जी से कहियों म्हारा मन की
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी
हाथी लाइयो घोड़ा लाइयो मोटर कार
संग में बाराती लाइयो लाइयो रिस्तेदार
बन्ना थारी और म्हारी जोड़ी जंचगी
थारे साथ चलुंगी म्हारे जंचगी..
बन्ना जोबनिया जलेबी......
16 बन्ने की शादी होवेगी, नजारा हम भी देखेंगे
बन्ने की शादी होवेगी, नजारा हम भी देखेंगे-२
बन्ने के सीस का सेहरा, वो लडि़यो से उलझता है,
उलझने वाली लडि़यों का नजारा हम भी देखेंगे। बने.......
बन्ने के अंग की शर्ट वो टाइयो से उलझती है,
उलझने वाली टाइयो का नजारा हम भी देखेंगे। बने.........
बन्ने के गल का डोरा वो टिकड़े से उलझता है,
उलझने वाले टिकड़े का नजारा हम भी देखेंगे। बने........
बने के संग की जोड़ी बनड़ी वो जोड़ी से उलझती है,
उलझने वाली जोड़ी का नजारा हम भी देखेंगे।
बन्ने की शादी होवेगी, नजारा हम भी देखेंगे-२
17 बन्नी के दादा जी दे रहे दान के दादी रानी मना करै
बन्नी के दादा जी दे रहे दान के दादी रानी मना करै
बन्नी के ताऊ जी दे रहे दान के ताई रानी मना करै
मत भेजो तिरीया नार के घर के बेटी दो दिन की
मार कांकरी उड़ जाये चिरैया मुंडेरों की
या तो बाधे वंही बध जाये के गैया खुटे की
बन्नी के पापा जी दे रहे दान के मम्मी रानी मना करै
बन्नी के चाचा जी दे रहे दान के चाची रानी मना करै
मत भेजो तिरीया नार के घर के बेटी दो दिन की
मार कांकरी उड़ जाये चिरैया मुंडेरों की
या तो बाधे वंही बध जाये के गैया खुटे की
बन्नी के मामा जी दे रहे दान के मामी रानी मना करै
बन्नी के फूफा जी दे रहे दान के बुआ रानी मना करै
मत भेजो तिरीया नार के घर के बेटी दो दिन की
मार कांकरी उड़ जाये चिरैया मुंडेरों की
या तो बाधे वंही बध जाये के गैया खुटे की
18 बन्ना बुलाए बन्नी नही आए
बन्ना बुलाए बन्नी नहीं आए
आजा प्यारी बन्नी रे, अटरिया सूनी पड़ी
कैसे आऊं बनना ससुर जी खड़े है पायल मेरी बजती है
लम्बा घूँघट डाल के पायल उतार के
चली आओ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी है
बन्ना बुलाए बन्नी नहीं आए
आजा प्यारी बन्नी रे, अटरिया सूनी पड़ी
कैसे आऊं बनना जेठ जी खड़े है चूड़ी मेरी बजती है
लम्बा घूँघट डाल के चूड़ी उतार के
चली आओ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी है
बन्ना बुलाए बन्नी नहीं आए
आजा प्यारी बन्नी रे, अटरिया सूनी पड़ी
कैसे आऊं बनना देवर जी खड़े है झूमका मेरा बजता है
लम्बा घूँघट डाल के झूमका उतार के
चली आओ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी है
बन्ना बुलाए बन्नी नहीं आए
आजा प्यारी बन्नी रे, अटरिया सूनी पड़ी
कैसे आऊं बनना ननदोई जी खड़े है बिछुआ मेरी बजती है
लम्बा घूँघट डाल के बिछुआ उतार के
चली आओ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी है
19 बन्नो तेरी डोली दरवाजे खड़ी
बन्नो तेरी डोली दरवाजे खड़ी
तेरे बाबा हजारी ने मोल लयी
दादी रानी ने मुतियन की वारी लड़ी
बन्नो तेरी डोली दरवाजे खड़ी
तेरे पापा हजारी ने मोल लयी
मम्मी रानी ने मुतियन की वारी लड़ी
बन्नो तेरी डोली दरवाजे खड़ी
तेरे भईया हजारी ने मोल लयी
भाभी रानी ने मुतियन की वारी लड़ी
20 बन्ना नादान गलियों गलियों में कहता डोले
बन्ना नादान गलियों गलियों में कहता डोले-२
बाबा बराती होगें, ताऊ बराती होगें
पापा बराती होंगे, चाचा बराती होगें
उसी बरात में हैं यार, दूल्हा हमीं बनेगें
बन्ना नादान गलियों गलियों में कहता डोले-२
फूफा बराती होगें, मौसा बराती होगें
मामा बराती होंगे, भईया बराती होगें
उसी बरात में हैं यार, दूल्हा हमीं बनेगें
बन्ना नादान गलियों गलियों में कहता डोले-२
Post a Comment