मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मत देना लिरिक्स
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मत देना
बेटा मेरा पैसे वाला
कभी न पूछे हाल बुढ़ापा मत देना
बेटी तो मेरी गई सासरे
कभी ना करती बात बुढ़ापा मत देना
बड़े शौक से बहू में लाई
वह भी ना माने बात बुढ़ापा मत देना
कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी
कुछ भी ना आया मेरे हाथ बुढ़ापा मत देना
चुन चुन कंकड़ महल बनाया
कोने में पड़ी मेरी खाट बुढ़ापा मत देना
मैया मुझे कर देना बुढ़ापा
भजन करूं दिन रात बुढ़ापा मत देना
Post a Comment