बन्ना गीत लिरिक्स हिंदी ll बन्ना काला कोट सिलवाना
बन्ना गीत लिरिक्स हिंदी ll बन्ना काला कोट सिलवाना
बन्ना काला कोट सिलवाना अंग्रेजी बटन लगवाना
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना,अपने बाबा के पोते कहलाना
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना अपने ताऊ के बेटे कहलाना
बन्ना रोम रोम रंग बरसे साहूकारों की लड़की तरसे
बन्ना काला कोट सिलवाना.........
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना अपने चाचा के बेटे कहलाना
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना अपने फूफा के बेटे कहलाना
बन्ना रोम रोम रंग बरसे साहूकारों की लड़की तरसे
बन्ना काला कोट सिलवाना...........
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना अपने नाना के बेटे कहलाना
बन्ना पहन कॉलेज चले जाना अपने मामा के बेटे कहलाना
बन्ना रोम रोम रंग बरसे साहूकारों की लड़की तरसे
बन्ना काला कोट सिलवाना...........
चावल चीनी का हुआ राशन कार्ड रे
चावल चीनी का हुआ राशन कार्ड रे
मैं कैसे बुलाऊं रिश्तेदार रे
मैंने रात तो लगाया हिसाब रे
दो सौ ढाई सौ जुड़ेंगे रिश्तेदार रे
बन्ना बाबा को बुलाना जरूरी है
बन्ना ताऊ को बुलाना जरूरी है
दादी रानी को करो बाय काट रे
ताई रानी को करो बाय काट रे
दो ढाई सौ जुड़ेंगे रिश्तेदार रे
चावल चीनी..........…
बन्ना चाचा को बुलाना जरूरी है
बन्ना फूफा को बुलाना जरूरी है
चाची रानी को करो बाय काट रे
बुआ रानी को करो बाय काट रे
दो ढाई सौ जुड़ेंगे रिश्तेदार रे
चावल चीनी................
बन्ना नाना को बुलाना जरूरी है
बन्ना मामा को बुलाना जरूरी है
नानी रानी को करो बाय काट रे
मामी रानी को करो बाय काट रे
चावल चीनी का हुआ राशन कार्ड रे
मैं कैसे बुलाऊं रिश्तेदार रे
Post a Comment