सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है ll हिंदी लिरिक्स ll लिखित भजन ll Ram ji ke bhajan Hindi lyrics
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है हिन्दी भजन लीरिक्स
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है -2
भोले जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू वाले को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुषधारी को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है
ऐसे मुरली वाले को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
विष्णु जिनका नाम है क्षीरसागर जिनका धाम है
ऐसे चक्रधारी को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
ब्रह्मा जिनका नाम है ब्रह्मांड जिनका धाम है
सृष्टि रचने वाले को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
हनुमत जिनका नाम है मेहंदीपुर जिनका धाम है
ऐसे गदाधारी को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
साईं जिनका नाम है शिर्डी जिनका धाम है
ऐसे कृपा धारी को मेरा प्रणाम है
सभी देवताओं को मेरा नमस्कार है
श्री राम भजन लीरिक्स
धुला लो पाव राघव जी, अगर जो पार जाना है
पार करते हो सब जग को, नाव का तो बहाना है
धुला लो पांव राघव जी,अगर जो पार जाना है
तुम्हारे पांव की धूली, सुना है जादू करती है
जो छू जाए अगर पत्थर, तो सुंदर नारी बनती है
जो पत्थर नारी बन जाए, काठ का क्या ठिकाना है
धुला लो पांव राघव जी, अगर जो पार जाना है
हमारी नाव ही परिवार का, अंतिम सहारा है
बिना इसके और राघव जी, कहां मेरा गुजारा है
यह नैया जिंदगी मेरी ना कोई भी ठिकाना है
धुला लो पांव राघव जी अगर जो पार जाना है
Post a Comment