मां मेरी मेहरा वाली , माता रानी के बहुत सुन्दर भजन लिरिक्स हिन्दी ll Mata ke bhajan lyrics
मां मेरी मेहरा
वाली तर्ज-मुसाफिर जाने वाले....
माँ मेरी मेहरा वाली, तु ही है
दुर्गा काली।
मैं आया हूँ दर तेरे, माता बनके सवाली ॥
माँ मेरी मेहरा....
(1) इस
दुनियां ने बहुत सताया,
बस तूने ही हे अपनाया।
माँ मैं तेरे द्वारे आया,
चरणों में
है शीश झुकाया ॥ .
तु तो है माँ भर देती सभी की झोलियां खाली,
मैं आया हूँ दर तेरे,
माता बनके सवाली।
माँ मेरी मेहरा....
2 सबके बिगड़े काम बनाती,
दुःख हो कोई दूर
भगाती,
सबको तु माँ आशिष देती,
कष्ट सभी के तुम हर लेती ॥
करती अपने भक्तों की माता
सदा रखवाली,
मैं आया हूँ दर तेरे, माता बनके सवाली.....
माँ मेरी मेहरा.....
द्वारे पे मां द्वारे पे मां.....
तर्ज-दुल्हे का सेहरा......
द्वारे पे मां तेरे जो आता है-2
न
कभी वो खाली हाथ जाता है।
पल भर में कैसे न दुःख उसके मिटते,-2
जो कोई तेरे सहारे
रहता है।
द्वारे पे मां......
(1) मां करू पूजा तेरी मैं करू बन्दन ।
बस मैं चाहूं
मां बस तेरा दर्शन ।
दरशन-2, दरशन-2, तेरा दरशन,-2
तेरे चरणों में शीश जो झुकाता है
न कभी वो खाली हाथ जाता है।-
2 पलभर में कैसे न दुःख....
(2) है तेरी माया से
दुनियां बनी ।
है तू ही काली तू ही दुर्गा बनी ।
तेरे धाम में आके नाम जो जपता है।
न कभी वो खाली हाथ जाता है।
-2 पलभर में कैसे न दुःख.....
(3) मैं तो तेरा भक्त हूँ
माता शेरा वाली।
द्वारे से जाऊंगा न खाली ॥
जयकारा तेरा मां जो भी नर करता
है,
न कभी वो खाली हाथ जाता है।
• पलभर में कैसे न दुःख......
Post a Comment