यशोदा ने जायो लाल गोकुल में बाजे बधाई लिरिक्स ll Yashoda ne jayo lal Gokul me baaje badhai re lyrics
यशोदा ने जायो लाल गोकुल में बाजे बधाई
यशोदा ने जायो लाल गोकुल में बाजे बधाई रे
1 बृजवासी खुशी सभी भारी
उत्सव की भारी तैयारी
नाचे कूदे दे दे तारी
लकी लकी हरासी रहे गोपाल....... गोकुल में बाजे बधाई रे
यशोदा ने जायो लाल गोकुल में बाजे बधाई रे
2 ललना पलना में झूल रहे
नंद बाबा मन में फूल रहे
मतवारे ग्वाला उल रहे
रही गोपी पंखा झारे....... गोकुल में बाजे बधाई रे
3 पलना चंदन का आला है
झालर मोती की माला है
जा मैं सुघड़ सलोने लाल..... गोकुल में बाजे बधाई रे
4 नौबत बाजी है द्वारे पे
पढ़ रही है चोट नगाड़े पे
बलिहारी यसुमति प्यारे पे
हरी भक्तन के प्रति पाल...... गोकुल में बाजे बधाई रे
Post a Comment